देवप्रयाग के नाम पर हो रेलवे स्टेशन का नाम

पूर्व सूचना आयुक्त राजेंद्र कोटियाल ने सीएम को लिखा पत्र
तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। देवप्रयाग नगर पालिका के वार्ड संख्या चार में बन रहे रेलवे स्टेशन का नाम सिरला के नाम पर रखने पर पूर्व सूचना एवं आयुक्त एवं हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता राजेंद्र कोटियाल ने कड़ी आपत्ति व्यक्त की है।
पूर्व सूचना आयुक्त राजेंद्र कोटियाल ने प्रदेश को मुख्यमंत्री को इस संबंध मे ंपत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन सौड़ में बन रहा है। सौड़, देवप्रयाग नगर पालिका का वार्ड संख्या चार के अंतर्गत आता है।
यहां बन रहे स्टेशन का नाम 12 किमी. दूर सिराला के नाम पर रखा जा रहा है, जो कि कहीं से भी तर्कसंगत नहीं है। उन्होंने देवप्रयाग के धार्मिक और ऐतिहासिक तथ्यों को रखते हुए कहा कि रेलवे स्टेशन का नाम देवप्रयाग के नाम पर होना चाहिए।