मेयर पद के कांग्रेस प्रत्याशी दीपक प्रताप जाटव विकास के मुददे पर किया फोकस
तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। कांग्रेस के मेयर पद के प्रत्याशी दीपक प्रताप जाटव ने अपने चुनाव कंपेन को विकास के मुददे पर केंद्रित कर दिया है। इसका असर भी दिख रहा है।
तीर्थनगरी ऋषिकेश में नगर निगम चुनाव ने सर्द मौसम को गर्म कर दिया है। कांग्रेस के मेयर पद के प्रत्याशी युवा तुर्क दीपक प्रताप जाटव ने अपने चुनाव कंपेन को विकास पर केंद्रित कर दिया है। वो लोगों को नगर की बेहतरी के अपनी प्लान को अच्छी से बता रहे हैं। इसका असर भी देखने को मिल रहा है।
दीपक प्रताप जाटव लोगों को डबल/ट्रिपल सरकार की नगर निकाय में विफलता को बड़े रोचक तरीके से बता रहे हैं। बता रहे हैं कि ऋषिकेश के विकास को जो मॉडल राज्य की भाजपा सरकार लागू करना चाहती है उससे ऋषिकेश के हित कई तरह से प्रभावित होंगे।
इसमें व्यापारी प्रभावित होंगे और आम लोगों को भी इससे दो-चार होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में ऋषिकेश में क्या विकास कार्य हुए ? 20 सालों में ऋषिकेश को एक अदद पार्किंग नहीं मिल सकीं।
लोगों के सम्मुख इन बातों को रखने के बाद वो नगर के विकास का अपनी योजनाओं को बता रहे हैं। कहा कि चारधाम यात्र को बाईपास नहीं होने दिया जाएगा। यात्रा शहर से होकर गुजरे ऐसी व्यवस्था बनाई जाएंगी। ऋषिकेश के तीर्थाटन और पर्यटन को अच्छ से निखारा जाएगा। इसके लिए व्यवस्थाएं बनाई जाएंगी।