थत्यूड़ में पोषण माह कार्यक्रम के तहत गोद भराई और अन्नप्राशन कार्यक्रम

थत्यूड़ में पोषण माह कार्यक्रम के तहत गोद भराई और अन्नप्राशन कार्यक्रम
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

थत्यूड़। बाल विकास परियोजना जौनपुर थत्यूड़ के बैनर तले आयोजित पोषण माह कार्यक्रम में गोद भराई और अन्नप्राशन कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस मौके पर संतुलित पोषण के बारे में जानकारी दी गई।

शनिवार को आयोजित कार्यक्रम को जौनपुर की ब्लॉक प्रमुख सीता रावत ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। अतिविशिष्ट अथिति के रूप में जिला पंचायत के सदस्य सनवीर बेलवाल, बीडीसी श्रीमती रामवती देवी खंड विकास अधिकारी अर्जुन सिंह, और बाल विकास परियोजना अधिकारी डा. रोशनी सती ने दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया।

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की सरस्वती टीम द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। बाल विकास परियोजना अधिकारी थत्यूड़ डॉ0 रोशनी सती द्वारा अतिथियों तथा आंगतुकों का स्वागत करते हुए अपने स्वागत भाषण में पोषण माह कार्यक्रम के विषय में संक्षिप्त जानकारी के साथ अपने विभागीय योजनाओं एवं उपलब्धियां के विषय में संक्षिप्त परिचय दिया।

उन्होंने ब्लॉक प्रमुख जी को अपने विभागीय भवन की समस्याओं के संबंध में भी अवगत करवाया। इस मौके पर गोद भराई कार्यक्रम छह महिलाओं की गोद भराई तथा 6 माह के बच्चों का अन्नप्राशन कार्यक्रम कराया गया। स्वस्थ बच्चे प्रतिस्पर्धा में तीन ग्रुप 0 से 6 मा से 6 माह से 3 वर्ष एवं तीन से 6 वर्ष के बच्चों में प्रत्येक वर्ग में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार वितरित किए गए। स्वस्थ बच्चे प्रतिस्पर्धा हेतु स्वास्थ विभाग की टीम में डॉ0 अमानत चौहान, सीएचओ प्रीतिका त्यागी एएनएम अनीता उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंतर्गत पोषण रंगोली जिसमें स्थानीय खाद्य पदार्थ व सब्जियों से खूबसूरत रंगोली बनाई गई जिसमें मिलेट्स मुख्य आकर्षण रहे कुक्ड फूड की स्टाल लगाई गई जिसमें लोकल स्थानीय व्यंजन, जैसे की झंगोरा,मंडवे की रोटी, पिसा हुआ नमक आदि उपलब्ध थे सभी व्यंजन आंगनवाड़ी कार्यकतियों द्वारा बनाए गए थे।

अन्य कार्यक्रमों में कन्या इंटर कॉलेज की 10 बालिकाओं द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें पोषण चित्रकला बालिकाओं द्वारा की गई जिसमें प्रथम पुरस्कार कुमारी दीक्षा कक्षा 11, द्वितीय पुरस्कार कुमारी शिवानी जोशी कक्षा 10 एवं कुमारी प्रियांशी पवार कक्षा 9 तृतीय स्थान पर रही तीनों बालिकाओं को पुरस्कार वितरण किया गया और पोषण पर भाषण पर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रही निधि भट्ट राजकीय इंटर कॉलेज थत्युड, द्वितीय स्थान पर आरुषि राजकीय कन्या इंटर कॉलेज थत्यूड और तृतीय जय बहन पर रही सृष्टि मल राजकीय इंटर कॉलेज थत्यूड अन्य बालिकाओं को भी प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु पुरस्कार दिए गए।

पोषण अभियान में पोषण ट्रैकर तथा अन्य योजनाओं में उत्कृष्ट कार्य करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को पुरस्कृत किया गया जिसमें प्रत्येक क्षेत्र से तीन आंगनबाड़ियों कार्यकर्तीयों को चुनते हुए कुल 15 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को पुरस्कृत की किया गया। जिसमे की क्षेत्र भवान से आंगनवाड़ी केंद्र धनोल्टी से विनीता, आंगनबाड़ी केंद्र डांडा की बली 1 से प्रियंका, और आंगनबाड़ी केंद्र भाल से वृंदा।

और क्षेत्र केम्पटी से आंगनबाड़ी केंद्र ललोटना से ममता, आंगनबाड़ी केंद्र द्वारागढ़ 2 उर्मिला, आंगनबाड़ी केंद्र रयाट गांव से संगीता। क्षेत्र नेनबाग से आंगनबाड़ी केंद्र मेहरगांव से नीलम, आंगनबाड़ी केंद्र मातली से सन्नो, आंगनबाड़ी केंद्र थुरेटी से दीपिका और क्षेत्र सकलाना से आंगनबाड़ी केंद्र लामकांडे की शर्मिला, आंगनबाड़ी केंद्र मंजगांव एक से सरिता, धौलागिरी एक से गीता एवं क्षेत्र थत्यूड से आंगनबाड़ी केंद्र थापला से रेखा, आंगनबाड़ी केंद्र रोतू की बेल एक से मधु देवी, और आंगनबाड़ी केंद्र दुग्गडा से कमला देवी को भी पुरस्कार दिए गए।

ब्लॉक प्रमुख जौनपुर श्रीमती सीता रावत जी द्वारा पोषण कार्यक्रम की  प्रसंशा करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम ग्राम स्तर पर भी आयोजित होने चाहिए और जिला पंचायत सदस्य  सनवीर बेलवाल द्वारा पोषण पर फास्ट फूड छोड़ कर अपने घर के व्यंजनों पर ध्यान देने की बात की गई और अन्य आए हुए अथितियों द्वारा पोषण पर अपने अपने विचार रखे गए । खंड विकास अधिकार श्री अर्जुन सिंह रावत जी द्वारा कहा गया की स्थानीय व्यंजनों हरी सब्जियां एवं मिलेट्स का सभी बच्चे एवं महिलाओं को खाने में लेना चाहिए।

पोषण अभियान पर उत्कृष्ट कार्य करने पर आलोक कुमार, ब्लॉक समन्यक, राष्ट्रीय पोषण मिशन को पुरस्कृत किया गया और प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना पर उत्कृष्ट कार्य करने पर श्रीमती सोनी जुआल रावत, सुपरवाइजर, बाल विकास परियोजना थत्युड को पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम के आयोजन में सराहनीय योगदान के लिए श्रीमती सरस्वती टीम की 10 आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना थत्यूड से श्रीमती सैला सेमवाल, सुपरवाइजर श्रीमती मिथिलेश सिंह सुपरवाइजर, सुपरवाइजर श्रीमती सोनी जुआल रावत, और सुपरवाइजर श्रीमती प्रभा पवार तथा शोभन सिंह रावत उपस्थिति रहे। मंच का संचालन ओमकार मिश्रा ने किया।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *