कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल के बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज
रिसोर्ट के लिए संरक्षित प्रजाति के पेड़ों को काटे जाने का मामला
तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। राज्य के नगर विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बेटे के खिलाफ वन विभाग ने मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि मंत्री के बेटे के रिसोर्ट के लिए संरक्षित प्रजाति के पेड़ काटे गए हैं।
इन दिनों राज्य में नगर विकास विभाग के अंतर्गत छोटी सरकारों के गठन हेतु चुनाव प्रक्रिया चल रही है। इसी बीच भाजपा के दिग्गज नेता एवं नगर विकास मंत्री के बेटे पीयूष अग्रवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मंत्री पुत्र के रिसोर्ट की जद में आ रहे संरक्षित प्रजाति के पेड़ों का काटा गया है। कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मंत्री के पुत्र के पास इसकी प्रॉपर अनुमति है। ऐसे में वन विभाग ने कैसे मुकदमा दर्ज किया होगा इसको लेकर जितने मुंह उतनी बातें हो रही हैं।
अनुमति होने और गलत होने पर जुर्माना भरने की बात भी सामने आ रही है। फिलहाल निकाय चुनाव की सरगरमियां के बीच इस मामले की खूब चर्चा हो रही है। आरोप प्रत्यारोप लग रहे हैं। निष्ठावान लोग सफाई भी देने लगे हैं।