पूर्व विधायकों की पेंशन बढ़ोत्तरी पर कैबिनेट ही सहमति

तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। उत्तराखंड के पूर्व विधायकों की पेंशन में जबरदस्त बढ़ोतरी होगी। पूर्व विधायकों को अब 40 के बजाए 60 हजार रूपये प्रति माह और पेंशन में तीन हजार रूपये प्रति साल की बढ़ोतरी पर धामी कैबिनेट ने सहमति व्यक्त की है।
बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में 33 प्रस्तावों पर मुहर लगी। इसमें सड़क सुरक्षा नीति को मंजूरी, राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों के लिए 11 एआरटीओ पदों का सृजन। इसमें 50 प्रतिशत पद प्रमोशन और 50 प्रतिशत सीधी भर्ती से भरे जाएंगे। सड़क दुर्घटना की जांच और जिम्मेदारी तय होगी। कैबिनेट ने विभिन्न विभागों की वार्षिक रिपोर्ट को मंजूरी दी।
उत्तराखंड के पूर्व विधायकों की पेंशन में जबरदस्त बढ़ोतरी होगी। पूर्व विधायकों को अब 40 के बजाए 60 हजार रूपये प्रति माह और पेंशन में तीन हजार रूपये प्रति साल की बढ़ोतरी पर धामी कैबिनेट ने सहमति व्यक्त की है।
विधायकों के पट्रोल भत्ते में भी बढोत्तरी पर कैबिनेट ने मुहर लगा दी। इसके अलावा पर्वतीय क्षेत्रों में अनुबंधित बसों के संचालन बंद होगा। बसों के संचालन की व्यवस्था परिवहन विभाग स्वयं देखेगा। राज्य में दो टाउनशिप के लिए लैंड बैंक बनाया जाएगा।
खुरपिया फार्म की भूमि आवासीय उपयोग के लिए मंजूरी, श्री केदारनाथ और श्री हेमकुंड साहिब के लिए रोप वे का निर्माण, रोपवे की डीपीआर भारत सरकार के लिए भेजने का निर्णय, सैनिक कल्याण विभाग को निशुल्क भूमि उपलब्ध कराने, बजट प्रस्तावों को मंजूरी, पर्यटन, उद्योग, उर्जा और आवास विभाग के विभिन्न प्रस्तावों पर सहमति।