भोले जी महाराज के जन्मोत्सव पर पर्यावरण मित्रों को सम्मानित किया गया

भोले जी महाराज के जन्मोत्सव पर  पर्यावरण मित्रों को सम्मानित किया गया
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

ऋशिकेष। हंस फाउंडेशन एवं हंस कल्चरल सेंटर क़े संस्थापक अध्यात्मिक गुरु भोले जी महाराज क़े जन्मोत्सव क़े अवसर पर पर्यावरण मित्रों को सम्मानित किया गया।

आईएसबीटी परिसर में आयोजित कार्यक्रम में पर्यावरण/ स्वच्छता के क्षेत्र में का उल्लेखनीय कार्य करने वाले हवलदार नरेश खेरवाल, सुलेखा वाल्मीकि, जितेंद्र भंडारी सुरेन्द्र, विक्रम, विनोद एवं अजय धाकड़ को शाल उड़ाकर सम्मानित किया.।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस क़े वरिष्ठ नेता एवं महासंघ क़े अध्यक्ष सुधीर राय रावत ने कहा की नगर को सुन्दर बनाने क़े लिए सबसे महत्वपूर्ण हमारे सफाई वीर होते है जीनके ऊपर सबसे बड़ी जिम्मेदारी होती है सफाई कर्मी पुरे नगर की धुरी होते है देश विदेश से आने वाले श्रद्धांलू आप लोगों क़े कार्य क़े कारण ही नगर क़े बारे मे अपनी राय रखते है यह हमारे लिए बड़े गौरव का पल है की हम आपका सम्म्मान कर रहें है।.

कार्यक्रम मे भोले जी महाराज और समाज मे उनके द्वारा किये गए संमाजिक कार्यों क़े बारे मे भी जानकारी दी गई सबने भोले जी महाराज जी क़े चिरायु होने की दुआ मांगी।

कार्यक्रम मे चारधाम यात्रा रोटेशन क़े अध्यक्ष नवीन रमोला, टी जी एम ओ क़े पूर्व अध्यक्ष बलबीर रोतेला, मदन कोठारी, राज्य आंदोलनकारी रुकम पोखरियाल, रेणु नेगी, ममता रमोला, आशुतोष तिवारी, मुकेश नेगी आदि उपस्थित रहें कार्यक्रम का संचालन भगवती प्रसाद रतूड़ी ने किया।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *