नरेंद्र महिला विद्यालय भागीरथी पुरम में किया गया विद्या की देवी सरस्वती का आहवान

तीर्थ चेतना न्यूज
नई टिहरी। बसंत पंचमी पर्व पर नरेंद्र महिला विद्यालय, भागीरथी पुरम में विद्या की देवी सरस्वती का आहवान किया गया।
बुधवार को बसंत पंचमी पर्व पर नरेंद्र महिला विद्यालय भागीरथी पुरम में सर्वप्रथम मां शारदे की वन्दना विधिवत पूजा अर्चना की गई तत्पश्चात हवन किया गया। इसमें विद्या की देवी का आहवान किया गया। इसमें स्कूल की प्रिंसिपल आराधना कुकरेती, शिक्षिकाओं और छात्राओं ने शिरकत की।
इस अवसर पर प्रवक्ता अर्थशास्त्र श्रीमती अलका कठैत, प्रवक्ता जीव विज्ञान श्रीमती पार्वती बिष्ट, प्रवक्ता राजनीति विज्ञान श्रीमती सुमन रूपेड़, प्रवक्ता समाजशास्त्र श्रीमती शशिबाला , प्रवक्ता संस्कृत श्रीमती आशा रावत, प्रवक्ता हिंदी श्रीमती गायत्री पुंडोरा, प्रवक्ता गृह विज्ञान श्रीमती सुनीता नेगी, प्रवक्ता रसायन विज्ञान कु रचिता कठैत ,सहायक अध्यापक व्यायाम श्रीमती सीमा रावत आदि उपस्थित थी ।