आपकी परिवहन सुविधा के लिए हाजिर है ऐनिथिंग लैजिट
तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। कहीं जाने के लिए टैक्सी चाहिए तो बड़े शहरों में उबर, ओला और रैपिडो की तर्ज पर ऋषिकेश और राज्य के अन्य क्षेत्रों में ऐनिथिंग लैजिट हाजिर है। सरकार ने एग्रीगेटर के रूप में ऐनिथिंग लैजिट का लाइसेंस दिया है।
ऐनिथिंग लैजिट परिवहन सेवाओं के लिए डिजिटल प्लेटफार्फ है। ऑन डिमांड (सूचना प्रौद्योगिकी आधारित ) ठेका गाड़ी द्वारा परिवहन नियमावली 2020 के तहत लाइसेंस प्राप्त करने वाली कंपनी बन गई है।
कंपनी के प्रमुख वेदांश पांडे ने गुरूवार को मीडिया को इसकी जानकारी दी। बताया कि तीर्थनगरी ऋषिकेश और आस-पास के क्षेत्रों और संपूर्ण उत्तराखंड में ऐनिथिंग लैजिट पर्यटन और तीर्थाटन को और बेहतर बनाने का माध्यम बनेगा।
उन्होंने बताया कि जल्द ही धरातल पर इससे टैक्सी संचालक जुड़ने लगेंगे और सब मिलकर राज्य की आर्थिकी को बढ़ाने का काम करेंगे।