समाज में वैमनस्यता फैलाने वालों के खिलाफ हो एक्शन

तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। समाज में वैमनस्यता फैलाने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर सर्वसमाज ने कोतवाली में प्रदर्शन कर पुुलिस को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में ऐसे लोगांे को तीन दिन के भीतर कार्यवाही न होने की स्थिति में आंदोलन की चेतावनी दी गई है।
शुक्रवार को बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों ने कोतवाली में नारेबाजी करते हुए पुलिस को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन कहा गया है कि कुछ लोग समाज में वैमनस्यता फैला रहे हैं। कुछ लोग मैदानीमूल के लोगों के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। इससे उत्तराखंड के सम्मानित लोग आहत हैं।
एक यूटयूबर के नाम का जिक्र करते हुए कहा कि वक्त यूटयूबर लगातार समाज में वैमनस्यता फैलाने वाली बातों को प्रसारित कर रहा है। मुकदमा दर्ज होने के बाद भी पुलिस की निष्क्रियता से खुला घूम रहा है। यूकेडी के एक नेता के नाम का जिक्र भी ज्ञापन में किया गया है। कहा कि वो अक्सर आपत्तिजनक भाषा का उपयोग कर रहा है।
ज्ञापन में उक्त दोनों के खिलाफ कड़ा एक्शन लेने की मांग की गई है। कहा गया है कि तीन दिन के भीतर कार्यवाही न होने की स्थिति में सर्वसमाज आंदोलन के लिए मजबूर होगा।
इस मौके पर पंकज गुप्ता, एकांत गोयल, कृष्ण कुमार सिंघल, ललित मोहन मिश्रा, प्रतीक कालिया, कपिल गुप्ता, अनिकेत गुप्ता, अतुल कुमार, प्रवीण रावत, विशाल कक्कड़ आदि मौजूद रहे।