देवप्रयाग में कार अलकनंदा में गिरी, पांच की मौत

तीर्थ चेतना न्यूज
देवप्रयाग। बदरीनाथ हाइवे पर मूल्यागांव के पास एक थार वाहन के अलकनंदा में गिरने से इसमें सवार पांच लोगों की मौत हो गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल महिला को हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है।
एसडीआरएफ से मिली जानकारी के एक परिवार थार वाहन से शादी समारोह में गौचर जा रहा था। कार में छह लोग सवार थे। देवप्रयाग-श्रीनगर के बीच मूल्यागांव के पास थार वाहन अनियंत्रित होकर अलकनंदा में जा गिरा।
कार में सवार एक महिला किसी तरह से पानी के भीतर से कार का दरवाजा खोलकर बाहर निकल आई। एसडीआरएफ और पुलिस ने उसे तत्काल नदी से रेस्क्यू कर उपचार के लिए हॉस्पिटल भेज दिया।
हादसे के बाद से लापता चल रहे पांच लोगों की ढालवाला से गए एसडीआरएफ डीप डाइवर टीम ने घंटों मशक्कत के बाद पांच शवों को नदी से बाहर निकाला।
मृतकों की शिनाख्त सुनील गुसाईं, मीनू, सुजल, नुक्कू, आदित्य के रूप में हुई है। घायल महिला की पहचान रूड़की निवासी अनिता के रूप में हुई है।