टिहरी में वाहन खाई में गिरा, दो की मौत और छह गंभीर रूप से घायल

तीर्थ चेतना न्यूज
नई टिहरी। जिले के चमियाला क्षेत्र में एक वाहन के खाई में गिरने से उसमें सवार एक युवती समेत दो की मौत हो गई। जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
जिला आपदा प्रबंधन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को एक पिकअप वाहन में सवार होकर लोग मंदिर से लोदस गांव लौट रहे थे। वाहन डमकोट बैंड के पास अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा।
सूचना पर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को खाई से बाहर निकाला और उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर के लिए रवाना किया। इस दौरान 13 वर्षीय रचना की रास्ते में मौत हो गई। जबकि 58 वर्षीय जोत सिंह सिंह की उपचार के दौरान मौत हो गई।
गंभीर रूप से घायल जगदेई को उपचार के लिए हायर संेटर रेफर कर दिया गया है। जबकि अंकिता, रोहित, पूनम, गीता, सोहन सिंह का बेलेश्वर हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है।