पौड़ी से देहलचौरी की ओर जा रही बस खाई में गिरी, पांच की मौत

तीर्थ चेतना न्यूज
पौड़ी। पौड़ी से देहलचौरी की ओर जा रही एक बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि करीब दो दर्जन भर घायल हो गए।
मिल रही जानकारी के मुताबिक पौड़ी-सत्यखाल मोटर मार्ग पर रविवार शाम एक बस क्यार्क के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और राहत कार्य में जुट गए। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि 23 लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को उपचार के लिए पौड़ी और श्रीनगर के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
मृतकों की शिनाख्त प्रमिला, प्रियांशु, नागेंद्र, सुलोचना और सुनीता के रूप में हुई है। घायलों को प्रेम सिंह, तनुजा, आकांक्षा, राहुल सिंह, मुन्नी देवी, देवी प्रसाद, प्रमोद, कुंवर सिंह, मनवर सिंह, दीपक सिंह, रमेश सिंह, किशन रावत, शारदा देवी, विमला देवी, किरण भटट, सोनाली, चंद्रप्रभा, दीपा, दीपिका, कंचन, सुरेंद्र सिंह, शिखा और प्यारे लाल शामिल हैं।
गंभीर रूप से घायलों को उपचार के लिए हायर सेंटर भेजा जा रहा है। जिलाधिकारी समेत तमाम आलाधिकारी मौके पर पहुचं गए है।