हरिद्वार में बारातियों का वाहन डिवाइडर से टकराया, चार की मौत
तीर्थ चेतना न्यूज
हरिद्वार। जिले के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में बारात की एक स्कार्पियो के डिवाइडर से टकराने से चार लोगों की मौत हो गई। हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसा बीती देर रात का है। बताया जा रहा है मेरठ से रूड़की आ रही एक बारात में शामिल स्कार्पियो मंगलौर के पास डिवाइडर से जा टकराई। स्पीड अधिक होने से स्कॉर्पियों डिवाइडर से टकराने के बाद सड़क पर कई बार पलटी। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गए।
हादसे में घायल लोगों को पुलिस ने तत्काल उपचार के लिए हॉस्पिटल पहुंचाया। इसमें दो लोगों की उपचार के दौरान मौत हो गई। इस तरह से हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।