देहरादून में कार और ट्रक की टक्कर में छह लोगों की मौत
तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। राजधानी देहरादून के ओएनजीसी चौक के पास देर रात एक इनोव कार और ट्रक के बीच हुई टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई और एक युवक गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि हादसा मंगलवार रात करीब दो बजे हुआ। बताया जा रहा है मिक ओएनजीसी चौक पर ट्रक और इनोवा कार में आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि कार की परखच्चे उड़ गए। हादसे में कार में सवार छह लोगों की मौत हो गई। इसमें तीन युवक और तीन युवतियां बताई जा रही है।
हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार के अंदर फंसे युवकों को किसी तरह से बाहर निकाला और दून हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने पांच को मृत घोषित कर दिया। अभी मृतकों के नाम और पते स्पष्ट नहीं हो सकें हैं।