मसूरी रोड पर कार खाई में गिरी, दो की मौत
तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। मसूरी रोड पर मैगी प्वाइंट के पास एक कार के गहरी खाई में गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना में चार लोग घायल बताए जा रहे हैं।
हादसा शुक्रवार तड़के हुआ। बताया जा रहा है कि देहरादून से मसूरी की ओर जा रही एक कार मैगी प्वाइंट मोड पर अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौ हो गई। मृतकों में नोयडा निवासी अनिल कुमार और बुलंदशहर निवासी अजय शामिल हैं।
दुर्घटना में गुल्लू, राजू, मोनू और सुभाष गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए दून हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
बहरहाल, सूचना पर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने गहरी खाई में गिरी कार के भीतर फंसे लोगों को निकालकर सड़क तक पहुंचाया।बताया जा रहा है कि सभी लोग नोयडा से मसूरी घुमने आ रहे थे।