टिहरी में कार ने महिला और तीन बच्चियों का कुचला, तीन की मौत

टिहरी में कार ने महिला और तीन बच्चियों का कुचला, तीन की मौत
Spread the love

नई टिहरी के बौराड़ी में हुआ हादसा

तीर्थ चेतना न्यूज

नई टिहरी। बौराड़ी में एक तेज रफतार कार ने शाम के समय सड़क पर टहल रही महिला और तीन बच्चियों को बुरी तरह से कुचल दिया। हादसे में महिला और दो बच्चियों की मौत हो गई। जबकि एक बच्ची गंभीर रूप से घायल है।

हादसा सोमवार देर शाम बौराड़ी स्थित नगर पालिका कार्यालय के पास हुआ। बौराड़ी निवासी रीना नेगी अपनी बेटी और दो भतीजियों के साथ टहल रही थी। इसी दौरान एक तेज रफतार कार चारों को कुचलते हुए सड़क पर पलट गई।

हादसे में रीना नेगी (36) की मौके पर ही मौत हो गई। महिला की बेटी अराध्य (7),भजीती अग्रिमा (10) और अन्विता (7) गंभीर रूप से घायल हो गईं। मौके पर एकत्रित हुए लोगों ने उन्हें हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां अग्रिमा और अन्विता की उपचार के दौरान मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल अराध्य का उपचार चल रहा है।

बताया जा रहा है कि कार चालक डीपी चमोली जाखीणघार ब्लॉक में खंड विकास अधिकारी के पद पर तैनात है। पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने कार चालक को गिरफतार कर लिया है।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *