शिक्षा विभाग में प्रमोशन हेतु डीपीसी संपन्न
देहरादून। स्कूली शिक्षा विभाग में प्रशासनिक अधिकारी से वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी पद पर प्रमोशन के लिए डीपीसी संपन्न हो गई। इसी माह संबंधित अधिकारियों को काउंसलिंग के माध्यम से तैनाती मिल जाएगी।
राज्य के स्कूली शिक्षा विभाग में शिक्षणेत्तर कर्मियों के प्रमोशन का क्रम जारी है। मंगलवार को प्रशासनिक अधिकारी से वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी के 147 पदों पर प्रमोशन के लिए डीपीसी संपन्न हो गई। जल्द ही तैनाती हेतु काउंसलिंग की तिथि का ऐलान हो जाएगा।
इस माह के भीतर ही 147 प्रशासनिक अधिकारी वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी के पद पर प्रमोशन पा जाएंगे। अपर शिक्षा निदेशक एसपी खाली ने इसकी पुष्टि की। बताया कि 147 वरिष्ट प्रशासनिक अधिकारी पद के लिए डीपीसी संपन्न हो गई। जल्द ही काउंसलिंग के माध्यम से तैनाती दी जाएगी।