प्रथम टेक्नो मेले में छात्र/छात्राओं ने किया मेधा का प्रदर्शन
मशीन लर्निंग युग में साम्य स्थापित करने की जरूरतः शिक्षा सचिव
तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तराखंड के बैनर तले पहली बार राज्य में टेक्नो मेले का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न समूह में छात्र/छात्राओं ने मेधा का शानदार प्रदर्शन किया।
मंगलवार को स्कूली शिक्षा विभाग के सचिव रविनाथ रामन ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम का शुभारंभ किया। आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि वर्तमान युग कृत्रिम बुद्धिमत्ता और मशीन लर्निंग का युग है। लगभग दो दशक पहले हुई इंटरनेट की शुरुआत से लेकर आज हम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के युग में पहुंच चुके हैं।
यह तकनीक लगभग सभी क्षेत्रों में मददगार साबित हो रही है । कृत्रिम बुद्धिमत्ता कभी भी प्राकृतिक मानव बुद्धि एवं कौशल का स्थान नहीं ले सकती, लेकिन तकनीक के माध्यम से हर व्यक्ति के कार्य का मापन और मूल्यांकन आसानी से शुद्धता पूर्वक किया जा सकता है।
टेक्नो मेला के बारे में जानकारी देते हुए निदेशक शोध एवं प्रशिक्षण उत्तराखंड वंदना गर्ब्याल ने कहा कि टेक्नो मेला का आयोजन उत्तराखंड में प्रथम बार किया जा रहा है। इस मेले का उद्देश्य तकनीकी के सुरक्षित उपयोगों का प्रयोग शिक्षण और पठन-पाठन में करना है । मेले की थीम डिजिटल भारत, साइबर सुरक्षा, संगठनात्मक नैतिकता और जागरूकता पर आधारित है।
टेक्नो मेला में विद्यार्थियों द्वारा तीन वर्गों में अपने तकनीक आधारित नवाचारों का प्रदर्शन किया गया। वर्ग ए में कक्षा 6 से 8, वर्ग बी में कक्षा 9 व 10 तथा वर्ग सी में कक्षा 11 व 12 के विद्यार्थियों को शामिल किया गया था। उत्तराखंड के सभी जनपदों से कुल 39 विद्यार्थियों एवं उनके 13 एस्कॉर्ट शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। इनमें प्रत्येक वर्ग से अपने जनपद स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी शामिल थे।
वर्ग ए से राजकीय इंटर कॉलेज नागराजाधार, टिहरी के छात्र प्रिंस ने प्रथम, राजकीय इंटर कॉलेज सेंधीखाल,पौड़ी के आदित्य रावत ने द्वितीय तथा राजकीय इंटर कॉलेज छिद्दरवाला, देहरादून की छात्रा सौम्या वर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
वर्ग ब में अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज रुद्रपुर उधम सिंह नगर के देवा विश्वास ने प्रथम,राजकीय इंटर कॉलेज छिद्दरवाला की अक्षिता ने दूसरा तथा मारवाड़ कन्या पाठशाला रुड़की, हरिद्वार की राबिया ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
वर्ग सी में राजकीय इंटर कॉलेज सेंधीखाल, पौड़ी के सुदर्शन ने प्रथम,राजकीय इंटर कॉलेज रणाकोट, टिहरी गढ़वाल की शीतल रावत ने द्वितीय तथा राजकीय इंटर कॉलेज बागेश्वर के नीरज भंडारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम स्थल पर आयोजित प्रदर्शनी में सीआईईटी, एनसीईआरटी नई दिल्ली, सी एल ए पी,जिओ एंबाईब ,फिजी टेक, आईटीडीए डीए आरसी, क्यूरियस लर्निंग फाउंडेशन,स्कूल ऑफ़ टेक्नोलॉजी दून विश्वविद्यालय, अगस्त्या इंटरनेशनल फाउंडेशन, आईडीकेए एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड, एस सीईआरटी उत्तराखंड के पीएमई विद्या प्रकोष्ठ और भारत स्काउट एंड गाइड द्वारा लगाए गए विभिन्न पंडालों के माध्यम से शिक्षा में तकनीकी, पठन पाठन के नए तौर तरीकों, उपयोगी शैक्षिक प्रसारणों, विज्ञान आधारित प्रयोगों, वर्चुअल लैब, ड्रोन तकनीकी आदि का प्रदर्शन किया गया।
कार्यक्रम के समापन सत्र में निदेशक माध्यमिक शिक्षा उत्तराखंड सीमा जौनसारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षा में तकनीकी के समावेश के उत्कृष्ट उदाहरण इस मेले में सभी छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए गए हैं। उन्होंने सबके प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से तकनीक के प्रति जागरूकता और शिक्षण में रोचकता की वृद्धि होगी। निदेशक द्वारा सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
अपर निदेशक एस.सी.ई.आर.टी. अजय नौडियाल ने सभी अतिथियों, प्रतिभागी विद्यार्थियों, और एस्कॉर्ट शिक्षकों का स्वागत किया तथा आयोजन में सहयोग लिए अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ मोहन सिंह बिष्ट, रितिक, रितिका ,भूमि तथा अखिलेश ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में निदेशक माध्यमिक शिक्षा सीमा जौनसारी, निदेशक प्रारंभिक शिक्षा रामकृष्ण उनियाल,अपर निदेशक एस.सी.ई.आर.टी. अजय नौडियाल, अपर राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा डा. मुकुल कुमार सती,उप निदेशक मेहरबान सिंह बिष्ट, पीके बिष्ट ,हिमानी बिष्ट ,शैलेंद्र अमोली, कुंवर सिंह रावत, मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून प्रदीप कुमार, नरवीर सिंह बिष्ट, डा वीर सिंह रावत डायट टिहरी, कैलाश डंगवाल,आकाश सास्वत, अम्बरीश बिष्ट राज्य समन्वयक ए0पी0एफ0 सहित विद्यालयी शिक्षा विभाग एस.सी.ई.आर.टी. अधिकारी, स्थानीय विद्यालयों के शिक्षक एवं छात्रकृ छात्राएं के उपस्थित रहे।