मुख्य शिक्षाधिकारी ने प्रधानाध्यापिका का वेतन रोकने के निर्देश दिए

पौड़ी। थलीसैंण ब्लॉक के राजकीय प्राथमिक विद्यालय, बग्वाडी की प्रभारी प्रधानाध्यापिका के वेतर रोकने के निर्देश दिए गए हैं। स्कूल के एक प्रकरण की जांच उप शिक्षा अधिकारी को सौंपी गई है।
उल्लेखनीय है कि मुख्य शिक्षाधिकारी डा. आनंद भारद्वाज के औचक निरीक्षण में राजकीय प्राथमिक विद्यालय, बग्वाड़ी में ये बात सामने आई कि प्रभारी प्रधानाध्यापिका ने अपने स्थान पर किसी ग्रामीण लड़की को छात्र/छात्राओं को पढ़ाने के लिए रखी है। इसके लिए लड़की को ढाई हजार रूपये मासिक भुगतान किया जा रहा है।
इसे गंभीर मानते हुए सीईओ डा. भारद्वाज ने मामले की जांच थलीसैंण के उप शिक्षाधिकारी को सौंप दी है। शिक्षिका के संतोषजनक स्पष्टीकरण और डिप्टी ईओ की जांच रिपोर्ट से संतुष्ट होने का प्रमाण पत्र प्राप्त होने तक शिक्षिका के वेतन आहरण पर रोक के निर्देश दिए गए हैं।
सीईओ डा. आनंद भारद्वाज ने इसकी पुष्टि की। बताया कि औचक निरीक्षण में मिले इस प्रकरण की जांच कराई जा रही है। जांच रिपोर्ट के बाद ही एक्शन लिया जाएगा।