जरूरमंदों की मदद को काम कर रहा उत्तराखंड सतरूद्रा ट्रस्ट

प्रकृति के संरक्षण और संवर्द्धन की दिशा में भी हो रहा काम
तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। विभिन्न सरकारी पदों से सेव निवृत्त कर्मी उत्तराखंड सतरूद्रा ट्रस्ट के माध्यम से समाज के जरूरतमंदों की मदद कर रहा है। साथ ही प्रकृति के संरक्षण और संवर्द्धन के दिशा में भी काम करने के प्रयास जारी है।
ध्येय वाक्य जिस समाज से हमें सब कुछ मिला, चलिये यथा सामर्थ्य समाज को लौटाने का प्रयत्न करें“ को लेकर गठित उत्तराखंड सतरूद्रा ट्रस्ट ने बहुत कम समय में समाज के जरूरतमंदों के लिए अच्छे काम किए गए। हाल देहरादून निवासी, विभिन्न क्षेत्रों से सेवानिवृत एंव कालेज के सहपाठियों ने समाज कल्याण में अपनी भागीदारी देने हेतु एक ट्रस्ट की स्थापना की है।
2019 में स्थापित ट्रस्ट का कार्यक्षेत्र उत्तराखंड राज्य और विशेषकर उसके सुदूर पर्वतीय क्षेत्र हैं। समाज में सबसे निचले पायदान पर खडे निर्धन समाज के छात्रों को छात्रवृत्ति देना, शिक्षा के स्तर मे सुधार हेतू प्रयास, असहाय लोगो को यथासंभव चिकित्सा सुविधा, पर्यावरण जागरूकता आदि अनेक लक्ष्यों को लेकर ट्रस्ट आगे बढ़ रहा है।
अभी तक ट्रस्ट कुछ अति निर्धन जरूरतमन्द छात्रों को अध्ययन हेतु छात्रवृत्ति दे रहे हैं। साथ ही छात्रों को भविष्य निर्माण हेतु उच्च शिक्षा के विभिन्न पाठ्यक्रम, सरकारी एंव गैर सरकारी विभागों में भविष्य निर्माण हेतु मार्गदर्शन देने का भी प्रावधान है। छात्रों में सामाजिक चेतना (जैसे पर्यावरण, स्वच्छता, देश प्रेम, सामाजिक सौहार्द आदि ) एंव नैतिक जागरूकता के लिये स्कूल कालेजों में अभियान चलाया जायेगा।