नैनीताल। हाईकोर्ट ने एलटी शिक्षकों को एक हजार से अधिक पदों पर सशर्त हरी झंडी दे दी है। नियुक्ति दायर याचिका के अंतिम निर्णय के अधीन होंगी।
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग आयोग द्वारा एक हजार से अधिक एलटी शिक्षकों के पदो ंके लिए परीक्षा ली गई थी। सफल अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग भी हो चुकी है। नियुक्ति से पहले मामला हाईकोर्ट पहुंच गया। परिणाम मामला लटक गया था।
हाईकोर्ट द्वारा वरिष्ठ आईएएस अधिकारी डी.सैंथिल पांडियन से मामले की जांच कराई गई। गत तीन जनवरी को पांडियन ने हाईकोर्ट ने रिपोर्ट प्रस्तुत की। रिपोर्ट के अवलोकन के बाद हाईकोर्ट ने सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने को हरी झंडी दे दी।
कोर्ट ने इसमें एक शर्त ये जोड़ी है कि नियुक्ति दायर याचिका के अंतिम निर्णय के अधीन होंगी। इस तरह से नियुक्ति से राह देख रहे सफल अभ्यर्थियों को अब जल्द तैनाती मिलने की संभावनाएं बढ़ गई हैं। 17 दिसंबर से मंडलीय अपर निदेशक कार्यालय में 270 अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र की जांच पड़ताल के लिए बुलाया गया है।