हल्द्वानी। राज्य के अशासकीय सहायता प्राप्त कॉलेजों की नाफरमानी से उच्च शिक्षा निदेशक खफा है। निदेशक ने सभी कॉलेजों से उन प्राध्यापकों/कर्मियों के नाम मांगे हैं जो सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन में शामिल हुए थे।
उल्लेखनीय है कि उच्च शिक्षा निदेशालय ने सभी अशासकीय सहायता प्राप्त कॉलेजों के प्रबंधक/ प्रिंसिपल से 24 दिसंबर को उक्त आशय की सूचना मांगी थी। मगर, अभी तक किसी भी कॉलेज ने निदेशालय को सूची उपलब्ध नहीं कराई।
अशासकीय सहायता प्राप्त कॉलेजों की इस नाफरमानी से उच्च शिक्षा निदेशक प्रो. कुमकुम रौतेला खासी खफा हैं। गुरूवार को उच्च शिक्षा निदेशालय ने सभी कॉलेजों को अनुस्मारक पत्र भेजा है। पत्र में अपेक्षा की गई है कि धरना प्रदर्शन में शामिल रहे प्राध्यापकों/कर्मियों की सूची उपलब्ध कराएं।
यदि कॉलेज से कोई प्राध्यापकों/कर्मी धरने प्रदर्शन में शामिल नहीं था तो इस आशय का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें। प्रमाण पत्र/सूचना/ सूची निदेशालय को उपलब्ध होने के बाद ही वेतन आहरित किया जाएगा।