किन तीन विधायकों को मंत्री बना रहे हैं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपनी कैबिनेट में खाली पड़े तीन पदों पर जल्द विधायकों की ताजपोशी कर सकते हैं। माना जा रहा है कि इसके लिए हाईकमान से हरी झंडी मिल गई है। इसके अलावा पार्टी कार्यकर्ताओं को भी सरकार में जल्द दायित्वों से नवाजा जा सकता है।
गुरूवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली दौरे पर थे। यहां उन्होंने प्रधानमंत्री समेत पार्टी के तमाम दिग्गज नेताओं से मिले। राज्य की बेहतरी के लिए सहयोग मांगा। साथ ही सरकार को लेकर भी चर्चा की।
बताया जा रहा है कि कैबिनेट में खाली तीन पदों को भरने हेतु पार्टी हाईकमान हरी झंडी दे चुका है। दावे यहां तक भी हो रहे हैं कि नाम भी तय हो चुके हैं। जल्द ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस पर तीन विधायकों की ताजपोशी कर सकते हैं। इसको लेकर कयास भी लगाए जाने लगे हैं कि आखिर किन तीन विधायकों को मंत्री बनाया जाने वाला है।
इसके अलावा पार्टी के कार्यकर्ताओं को भी जल्द से जल्द सरकार में दायित्व भी दिए जा सकते हैं। संभव है कि इसको लेकर भी धामी ने हाईकमान से चर्चा की हो। पार्टी के भीतर कार्यकर्ताओं में भी इसको लेकर खासी उत्सुकता देखी जा रही है। विधायकी का टिकट पाने से रह गए कि वरिष्ठ भाजपाई दायित्व पाने ही बाट जो रहे हैं।