उत्तराखंड में दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव 10 जुलाई को
तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। राज्य की दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। उपचुनाव 10 जुलाई को होगा।
च्मोली जिले की बदरीनाथ और हरिद्वार जिले की मंगलौर विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तिथि का ऐलान हो गया है। अलग-अलग कारणों से खाली हुई उक्त सीट पर 10 जुलाई को मतदान होगा। इस तरह से दोनों जिलों में एक बार फिर चुनाव आचार संहिता लग गई।
चुनाव आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के मुताबिक दोनों सीटों के लिए अधिसूचना 14 जून को जारी होगी। नामांकन की अंतिम तिथि 21 जून, नामांकन पत्रांे की जांच 26 जून को होगी। मतदान 10 जुलाई को होगा और मतगणना/ परिणाम 13 जुलाई को आएगा।
उल्लेखनीय है कि 2022 में बदरीनाथ सीट पर कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीते राजेंद्र भंडारी लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा में शामिल हो गए थे। उनके इस्तीफे के बाद सीट को रिक्त घोषित किया गया था। मंगलौर सीट के विधायक सरबत करीब अंसारी के निधन के कारण ये सीट खाली हुई है।