एसआरटी परिसर बना महिला अंतर महाविद्यालय खो-खो का विजेता
तीर्थ चेतना न्यूज
नई टिहरी। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय की महिला अंतर महाविद्यालय खो खो प्रतियोगिता मेजबान स्वामी रामतीर्थ परिसर टिहरी के नाम रही।
प्रतियोगिता में राठ महाविद्यालय पैठाणी, डी ए बी पीजी कॉलेज देहरादून, गढ़वाल विश्वविद्यालय परिसर श्रीनगर तथा परिसर टिहरी की टीमों ने प्रतिभाग किया।
आयोजक सचिव डॉक्टर के सी पेटवाल द्वारा अवगत कराया गया कि पहला सेमीफाइनल मैच परिसर टिहरी व डी ए बी कॉलेज देहरादून के बीच खेला गया जिसमें एस आर टी परिसर टिहरी एक पारी और 7 अंको से विजयी रहा।
दूसरे सेमीफाइनल में विश्वविद्यालय परिसर श्रीनगर द्वारा पैठणी पर एक पारी और 9 दो अंको से विजई रहा फाइनल मुकाबला परिसर टिहरी व बिडला परिसर श्रीनगर के मध्य खेला गया जिसमें स्वामी रामतीर्थ परिसर टीवी 17= 15 से विजय रहा।
विजेता एवं उपविजेता टीम को प्रभारी निदेशक प्रोफेसर एमएस नेगी, पूर्व निदेशक प्रोफेसर आरसी रमोला, कीड़ा परिषद के अध्यक्ष प्रोफेसर पी डी सेमल्टी, तथा छात्र संघ के अध्यक्ष आदित्य राठौड़ी एवं अन्य पदाधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह वितरित किए गए ।
बताया कि चार दिसंबर को यहां से विश्वविद्यालय की टीम नॉर्थ जून प्रतियोगिता में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी पंजाब में प्रतिभाग करेगी। इस अवसर पर यू एस नेगी, डॉक्टर एच एस बिष्ट,डॉक्टर पूनम लाल मीणा, डॉक्टर प्रेम बहादुर सिंह, डॉ पित्रेश भट्ट, कार्यालय अधीक्षक श्री सुदामा लाल ,राजेंद्र सिंह ,भगत सिंह चौहान, रविंद्र नेगी, निर्णायक मंडल के सदस्य दीपक रावत, अमन नेथानी ,विकास वर्मा, परविंदर नेगी ,रजत सकलानी, राजीव पेटवाल, छात्र संघ अध्यक्ष आदित्य राठौड़ी, विपिन सिंह नेगी, राजन सजवान, दिव्यांशुभंडारी, उज्जवल उनियाल, सुभाष रावत, कमलेश्वर चमोली, शीशपाल रावत ,दिनेश मंमगाई ,अजय नेगी, गौरव थंड़ियल अजय सिंह आदि उपस्थित रहे।