श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय ने हो चुकी परीक्षा निरस्त की, उठ रहे सवाल
तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय ने विज्ञान स्नातक द्वितीय सेमेस्टर भौतिक विज्ञान 21 मई को हुई परीक्षा को अचानक निरस्त कर दिया। इसको लेकर तमाम सवाल उठ रहे हैं।
विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों में 21 मई को विज्ञान स्नातक द्वितीय सेमेस्टर भौतिक विज्ञान माइनर इलेक्टिव का प्रश्नपत्र हुआ था। 22 मई को विश्वविद्यालय ने इसे निरस्त करने का फरमान जारी कर दिया। अब ये परीक्षा 27 मई को होगी। इस आशय के फरमान में विश्वविद्यालय ने अपरिहार्य कराण बताया है।
सवाल उठ रहे हैं कि आखिर क्या रहे होंगे अपरिहार्य कारण। बहरहाल, विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. विजय श्रीवास्तव ने माना कि विभिन्न कॉलेजों के छात्र/छात्राओं ने पेपर को आउट ऑफ सिलेबस बताया। इस वजह से इसे निरस्त करने का निर्णय लिया गया।
पेपर का इस कदर आउट ऑफ सिलेबस होना कि इसे निरस्त करना पड़े। ये विश्वविद्यालय पर ही सवाल खड़े करता है। देखने वाली बात होगी कि विश्वविद्यालय उन अधिकारियों के खिलाफ भी एक्शन लेगा जिन्होंने आउट ऑफ सिलेबस पेपर सेट किया।