यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में छूट रहे सब आरोपी बारी-बारी
तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के पेपर लीक मामले में आरोपी बारी-बारी से छूटने लगे हैं। अभी तक 18 आरोपियों को जमानत मिल चुकी है।
राज्य के मेहनती युवाओं के सपनों को चकनाचूर करने वाला यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने आरोपियों की गिरफ्तारी के वक्त जितनी वाह-वाही लूटी थी उसकी हकीकत भी जल्द सामने आने लगी है। एसटीएफ ने इस मामले में करीब 41 लोगों को गिरफ्तार किया है।
इसमें सभी आरोपी बारी-बारी से जेल से जमानत पर छूटने लगे हैं। शुक्रवार को नौ आरोपियों को जमानत मिली। अभी 18 को जमानत मिल चुकी है। अधिकांश मामलों में एसटीएफ के होमवर्क में चूक की वजह से जमानत मिल रही हैं। अब 23 लोग जेल में रह गए हैं। इसमें से 18 पर गैंगेस्टर लगी हुई है।