बेकाबू ट्रक ने यूकेडी के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष त्रिवेंद्र पंवार समेत दो को कुचला
तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। शहर के नटराज चौक के पास सीमेंट से भरे बेकाबू ट्रक ने यूकेडी के दिग्गज नेता एवं पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष त्रिवेंद्र पंवार समेत दो को कुचल दिया।
अभी-अभी मिल रही जानकारी के मुताबिक नटराज चौक के पास एक वेडिंग प्वाइंट के बाहर सीमेंट से भरे एक ट्रक ने सड़क के किनारे पार्क कई कारों को टक्कर मार दी। लोगों ने किसी तरह से अपनी जान बचाई। इस दौरान वेडिंग प्वाइंट से बाहर निकल रहे यूकेडी के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष त्रिवेंद्र पंवार और एक अन्य व्यक्ति को ट्रक ने कुचल दिया।
पंवार और गुरमीत सिंह को एम्स पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। यूकेडी नेता त्रिवेंद्र पंवार की मौत की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में यूकेडी कार्यकर्ता और विभिन्न सामाजिक और राजनीतिक दलों के नेता मौके पर पहुंचे।
ट्रक चालक फरार बताया जा रहा है। पुलिस आरोपी ट्रक चालक की तलाश में जुटी हुई है।