हल्द्वानी। उच्च शिक्षा में सुगम-दुर्गम में स्थित महाविद्यालयों में तैनात सौ से अधिक प्राध्यापक अनिवार्य तबादले की जद में आ रहे हैं।
तबादला कानून के तहत इन दिनों उच्च शिक्षा निदेशालय में इन दिनों प्रिंसिपल/प्राध्यापक/कार्मिकों के तबादले की कसरत चल रही है। निदेशालय के अधिकारियों का प्रयास है कि 30 मई तक तबादले के लिए पात्र कार्मिकों की सूची सक्षम स्तर पर रख दी जाए।
मिल रही जानकारी के मुताबिक सुगम-दुर्गम में स्थित महाविद्यालयों में तैनात सौ से अधिक प्राध्यापकों के तबादले तय हैं। इसको लेकर सुगबगाहट भी शुरू हो गई है। माना जा रहा है कि सुगम में कई सालों से जमे अधिकांश प्राध्यापक तबादले की जद में आ रहे हैं।
प्रभारी शिक्षा निदेशक डा. एससी पंत का इस बारे में कहना है कि तबादले के पात्र प्राध्यापकों की सूची को फाइनल किया जा रहा है। प्रयास है कि जल्द से जल्द सूची सक्षम स्तर को सौंप दी जाए।