पौड़ी और चमोली के मुख्य शिक्षा अधिकारियों का तबादला
तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। शासन ने पौड़ी और चमोली के मुख्य शिक्षा अधिकारियों समेत 10 अधिकारियों के तबादले किए हैं।इसके अलावा चार खंड शिक्षाधिकारी भी इधर उधर किए गए
तबादलों के मौसम के बीच शिक्षा विभाग के आलाधिकारियों के तबादलों का क्रम भी शुरू हो गया है। पौड़ी के मुख्य शिक्षा अधिकारी दिनेश चंद्र गौड़ को विभागाध्यक्ष सीमेट के पद पर और सीईओ चमोली कुलदीप गैरोला को संयुक्त निदेशक मिड डे मील के पद पर भेजा गया है। उपशिक्षा निदेशक माध्यमिक शैलेंद्र अमोली को डीईओ माध्यमिक उत्तरकाशी के पद पर स्थानांतरित किया गया है।
खंड शिक्षाधिकारी पोखड़ा खुशहाल सिंह टोलिया को इसी पद पर यमकेश्वर, बीईओ चंपावत हरीश रौतेला को बीईओ ताकुला, बीईओ बेतालघाट तारा सिंह को बीईओ हल्द्वानी, बीईओ गैरसैंण विनोद सिंह को इसी पद पर पोखरी स्थानांतरित किया गया है। प्रभारी डीईओ माध्यमिक पिथौरागढ़ हवलदार प्रसाद को बीईओ रामनगर के पद पर भेजा गया है।
प्राचार्य चंपावत के पद पर तैनात हरक राम कोहली को डीईओ माध्यमिक पिथौरागढ़ के पद पर स्थानांतरित किया गया है। उपनिदेशक चंडी प्रसाद रतूड़ी अब डायट रतूड़ा के नए प्राचार्य होंगे।