पशु चिकित्साधिकारियों के बंपर तबादले, देखें सूची
तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। उत्तराखंड लोक सेवकों के लिए वार्षिक स्थानांतरण अधिनियम, 2017 एवं शासन की गाईड लाइन के मुताबिक पशु पालन विभाग ने करीब 40 पशु चिकित्साधिकारियों को इधर-उधर किया है।
राज्य में तबादला कानून के तहत अधिकारी/कर्मचारियों के तबादलों का क्रम जारी है। मंगलवार को पशु पालन विभाग में अनिवार्य, अनुरोध और प्रशासनिक आधार पर करीब 40 पशु चिकित्साधिकारियों के तबादले किए गए। इसमें सात को सुगम से दुर्गम भेजा गया और छह को दुर्गम से सुगम में स्थानांतरित किया गया।
इसके अलावा 26 पशु चिकित्साधिकारियों का तबादला अनुरोध के आधार पर किया गया। एक तबादला प्रशासनिक आधार पर हुआ है।