तीर्थनगरी ऋषिकेश में भव्य और दिव्य होगी तिरंगा यात्रा

तीर्थनगरी ऋषिकेश में भव्य और दिव्य होगी तिरंगा यात्रा
Spread the love

रूट मैप तैयार, तैयारियों को दिया जा रहा फाइनल टच

तीर्थ चेतना न्यूज

ऋषिकेश। आजादी के अमृत महोत्सव पर दस अगस्त को तीर्थनगरी ऋषिकेश में भव्य और दिव्य तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। इसके लिए रूट प्लान तैयार कर लिया गया है और तैयारियों को फाइनल टच दिया जा रहा है।

सोमवार को तिरंगा यात्रा को लेकर मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं ने निगम के स्वर्ण जयंती सभागार में तैयारियों की समीक्षा की। इसमें विभिन्न शिक्षण संस्थाआें और सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने भी शिरकत की। बैठक में जानकारी दी गई कि तिरंगा यात्रा का रूट मैप तैयार कर लिया गया है। यात्रा श्री भरत मंदिर इंटर कालेज के मैदान से शुरू होगी और त्रिवेणी घाट पर संपन्न होगी। इसमें शहर की शिक्षण संस्थाओं के छात्र -छात्राओं, एन सी सी कैडेट्स, एन एस एस स्वयसेवी शामिल होंगे।

बैठक में सुझाव देते हुए उपजिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने तिंरगा यात्रा के लिए ट्रेफिक मैंनेजमेंट पर खास ध्यान देने की बात कही। उन्होंने कहा कि तिरंगा यात्रा के दौरान भारी भीड़ को देखते हुए ट्रेफिक डायवर्ट के लिए पुलिस प्रशासन को आदेश दिए जायेंगे। साथ ही त्रिवेणी घाट में बड़ते जल स्तर को देखते हुए तिरंगा यात्रा के समापन के बाद गांधी स्तम्भ से आगे त्रिवेणी घाट ना जाने पाये इसके लिए भी पुलिसकर्मियों एवं वालंटियर्स की ड्यूटी लगाई जायेगी।

इसके अलावा जल पुलिस एवं डाक्टरों की टीम भी तिंरगा रैली में साथ चलेगी। बैठक की अध्यक्षता करते हुए महापौर ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर पूरा देश देशभक्ति के रंगों से सराबोर हो रखा है। देवभूमि ऋषिकेश में आजादी के अमृत महोत्सव को यादगार बनाने के लिए उन्होंने तिरंगा यात्रा को एक यादगार आयोजन बनाने का आह्वान करते हुए कहा कि देशभक्ति के रंगो में तिंरगा रैली को रंगा जायेगा।विभिन्न संस्थानों से महापौर ने तिरंगे की पोशाकों एवं पगड़ियों में तिरंगा यात्रा शामिल होने की अपील भी की।

बैठक में नगर आयुक्त राहुल कुमार गोयल,सहायक नगर आयुक्तत रमेश रावत ,डॉक्टर डी के श्रीवास्तव,डॉक्टर हरि ओम प्रसाद,विभा नामदेव,भगवती प्रसाद,बृजेश चंद्र शर्मा,पूनम रानी शर्मा,राज कुमार अग्रवाल,बृजपाल राणा,संदीप शास्त्री,मनोज कालड़ा ,ज्योति सेहगल,गौरव सहगल,ममता गुप्ता,श्रीमती सुनीत पवार,श्रीमती पुष्पा पांडे,विवेक वर्मा, जितेंद्र जोशी, पवन शर्मा, नरेंद्र शर्मा आदि मौजूद रहे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *