गवर्नमेंट पीजी कॉलेज कर्णप्रयाग और डोईवाला में तिरंगा रैली
तीर्थ चेतना न्यूज
कर्णप्रयाग/ डोईवाला। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, कर्णप्रयाग, डोईवाला और गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज मरगूबपुर में हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा रैली निकाली गई।
मंगलवार को गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, कर्णप्रयाग में हर घर तिरंगा रैली में छात्र/छात्राओं, प्राध्यापकों पर उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। रैली को हरी झंडी दिखाने के मौके पर कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. (डॉ ) बी एन खाली ने कहा कि हमे यह आजादी लम्बे संघर्ष कर प्राप्त हुई है।हमे अपने स्वतन्त्रता संग्राम सैनानियो को हमेशा याद रखे। हमे जो यह तिरंगा फहरा रहे है उसका हमेशा सम्मान करें।
तिरंगा रैली डॉ आर सी भट्ट,डॉ नरेंद्र पंघाल एंव एन सी सी के छात्र एंव छात्राओ ने बैनर एंव तिरंगा झंडे के माध्यम से जनजागरूकता रैली निकाली गयी। श्हर घर तिरंगाश् कार्यक्रम के तहत महाविद्यालय मे तिरंगा रैली,तिरंगा संगीत कार्यक्रम,स्वतन्त्रता संग्राम सेनानीयो को श्रध्दांजलि कार्यक्रम,तिरंगा प्रतिज्ञा,तिरंगा कैनवास,स्वच्छता अभियान आयोजित होगे इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एंव कर्मचारी छात्र एंव छात्राये कार्यक्रम मे उपस्थित थे।
डोईवाला। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, डोईवाला हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा रैली निकाली गई। कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. डीपी भट्ट ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में एन० सी० सी०, एन० एस० एस० व रोवर्स रैंजर्स की इकाइयों के साथ समस्त छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। नगर जागरूकता अभियान के बाद प्राचार्य द्वारा सबको शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में पूर्व प्राचार्य प्रो के ऐन तलवार ने सहयोग प्रदान किया तथा इस अवसर पर महाविद्यालय के सर्वाेच्च अंक प्राप्त ४ छात्रों को छात्रवृति प्रदान करने की घोषणा की।
कार्यक्रम में मीडिया प्रभारी डॉ राखी पंचोला, डॉ वल्लरी कुकरेती, डॉ किरन जोशी, डॉ कुंवर सिंह, डॉ विक्रम सिंह , डॉ रेखा नौटियाल, डॉ एस एस बलूरी, डॉ एन डी शुक्ल, डॉ संतोष वर्मा, डॉ इंदिरा जुगरान, डॉ पंकज पांडेय, डॉ संजीव नेगी, , डॉ राकेश भट्ट, डॉ संगीता रावत , डॉ त्रिभुवन खाती, डॉ पूरण सिंह खाती ,डॉ अंजलि वर्मा , डॉ कंचन सिंह , डॉ पल्लवी मिश्रा आदि समस्त प्राध्यापक वर्ग और कर्मचारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन डॉ राकेश जोशी ने किया। कार्यक्रम के पश्चात महाविद्यालय एंटी ड्रग सैल तथा लेफ़्टिनेंट वल्लरी कुकरेती के संयोजन से एंटी ड्रग जागरूकता के अन्तर्गत एन सी सी, एन एस एस तथा रोवर्स रिंजर्स के लिए एक वेविनार का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता डॉ विजय बहुगुणा एवं नशा मुक्तीकेंद्र प्रयाग समिति के मनोचिकित्सक श्री नवीन निश्चल ने छात्र छात्राओं को संबोधित किया।
मरगूबपुर। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, मरगूबपुर में भी हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा रैली निकाली गई। रैली में कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर मुकेश गुप्ता, प्राध्यापकों और छात्र/छात्राओं ने शिरकत की।