नई टिहरी। जिले के थौलधार ब्लॉक के बेरगणी गांव में इन दिनों बाघ का आतंक व्याप्त है। मारे दहशत के लोग परेशान है और उनकी दिनचर्या पूरी तरह से प्रभावित हो गई है।
रविवार की रात बाघ ने गांव दो मवेशियों को शिकार बना डाला। बाघ की घरों तक दस्तक से ग्रामीण दहशत में हैं। ग्राम प्रधान संदीप रावत ने बताया कि बड़ी जद्दोजहद के बाद वन विभाग की टीम मुआयना करने के लिए मौके पर पहुंची।
उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि प्रभावित परिवारों को समुचित मुवावजा देने की मांग की। साथ ही बाघ की दहशम से ग्रामीणों को निजात दिलाने की मांग की है। ग्रामीण लक्ष्मण सिंह रावत ने जिला प्रशासन और वन विभाग से बाघ के आतंक से लोगों को निजात दिलाने की मांग की है।
समाचार लिखे जाने तक गरीब परिवारों के मुवावजे के लिए कोई आवश्यक कार्यवाही नहीं की गई थी। इस अवसर पर विक्रम सिंह रावत, गोकुल रावत, भगवान सिंह रावत, त्रिलोक रावत, जगदीश रावत, गजेंद्र रावत, विनोद रावत, बिजेंद्र रावत,आदि ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि प्रशासन प्रभावित परिवारों को मुआवजा देने में रूचि नहीं दिखा रहा है।