उच्च शिक्षा में प्राध्यापकों के प्रमोशन की प्रक्रिया शुरू
देहरादून। गवर्नमेंट डिग्री/पीजी कॉलेज में तैनात प्राध्यापकों के प्रमोशन की प्रक्रिया शुरू हो गई। उम्मीद की जा रही है कि नए शिक्षा सत्र के शुरू होने से पहले प्राध्यापक प्रमोशन से नवाजे जाएंगे।
राज्य के उच्च शिक्षा विभाग में प्रिंसिपल पद पर तो रेगुलर प्रमोशन हुए। मगर, प्राध्यापकों के प्रमोशन लटके हुए थे। असिस्टेंट प्रोफेसर एसोसिएट प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर प्रोफेसर बनने की राहत ताक रहे थे।
नवंबर माह में उच्च शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने हिन्दी न्यूज पोर्टल www.tirthchetna.com से बातचीत में 15 दिन में प्रमोशन करने का दावा किया था। प्रमोशन तो नहीं हुए। हां, प्रमोशन की प्रक्रिया शुरू हो गई। प्राध्यापकों से इसके आवदेन मांग लिए गए हैं।
ऐसे में अब उम्मीद की जा रही है कि प्रमोशन की तमाम प्रक्रियाओं को पूरा होने में कम से कम तीन माह समय लगेगा। यानि सब कुछ ठीक ठाक रह तो नए शिक्षा सत्र में प्राध्यापकों को प्रमोशन से नवाजे जा सकेंगे।
उच्च शिक्षा निदेशक डा.पीके पाठक ने बताया कि प्राध्यापकों से आवेदन मांगे गए हैं। इसके बाद कमेटी बनाई जाएंगे। एक्सपर्ट बुलाए जाएंगे। कहा कि कोशिश है कि इसी शिक्षा सत्र में प्राध्यापकों को प्रमोशन मिल जाए।