चारधामो के तीर्थ पुरोहितों ने दी जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि

ऋषिकेश। चारघाम तीर्थ पुरोहित हकहकूकधारी महापंचायत के बैनर तले तीर्थ पुरोहितों ने त्रिवेणी घाट ऋषिकेश में दिवंगत चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ जनरल विपिन रावत, उनकी धर्मपत्नी श्रीमती मधूलिका रावत व अन्य शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
इस मौके पर महापंचायत के अध्यक्ष कृष्णकान्त कोटियाल ने जनरल रावत के निधन को देश की अपूरणीय क्षति करार दिया। साथ ही देश की सुरक्षा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को नमन किया।
इस मौके पर पौडी सांसद प्रतिनिधि दिनेश कोटियाल, नगर पालिका ऋषिकेश के पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा छोटुभाई, चारधाम महापंचायत युवा अध्यक्ष प्रशान्त भट्ट,अखिलेश कोटियाल,राकेश कोटियाल,अजय बंन्दोलिया,प्रदीप बंन्दोलिया, दुर्गेश भट्ट,अमित रैवानी , गुड्डू भाई ध्यानी, सन्तोष कोटियाल,अरुण प्रकाश भट्ट, पन्नालाल कोटियाल, ,रिपूसूदन कोटियाल,संजय कोटियाल, अनिल कोटियाल, नवीन पंचपुरी आदि मौजूद थे।