थौलधार ब्लॉकः राशिसं के विजय अध्यक्ष और अमरजीत मंत्री चुने गए

थौलधार। राजकीय शिक्षक संघ की थौलधार ब्लॉक इकाई के चुनाव में विजय प्रकाश गुसाईं को अध्यक्ष और अमरजीत सिंह को मंत्री चुना गया।
राजकीय शिक्षक संघ की ब्लॉक इकाई के गुरूवार को हुए अधिवेशन में ब्लॉक के सभी राजकीय शिक्षक/शिक्षिकाओं ने शिरकत की। अधिवेशन के प्रथम सत्र शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी हुई। इसमें शिक्षकों की समस्याओं से लेकर शिक्षा की बेहतरी पर चर्चा हुई।
अधिवेशन के दूसरे सत्र में ब्लॉक की नई कार्यकारिणी के लिए चुनाव किया गया। अध्यक्ष को छोड़कर सभी पदों पर चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न हुआ। बहरहाल, अध्यक्ष पद विजय प्रकाश गुसाईं चुने गए। इसके अलावा उपाध्यक्ष पद पर कुलविंदर सैनी, श्रीमती मंजू रमोला, मंत्री पद पर अमरजीत सिंह, संयुक्त मंत्री पद पर धर्मेंद्र पंवार और रीना मिश्र और आय-व्यय निरीक्षक के पद पर प्रभाकर डंगवाल को चुना गया।
नव निर्वाचित कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने एक स्वर में शिक्षा और शिक्षकों की बेहतरी के लिए काम करने का संकल्प लिया। कहा कि युवाओं के जोशी वरिष्ठों के अनुभवों को साथ लेकर आगे बढ़ा जाएगा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष श्याम सिंह सारियाल, मंत्री लक्ष्मण सिंह रावत, कोषाध्यक्ष प्रदीप सिंह रावत, कार्यालय मंत्री शीशपाल कंडियाल, प्रवक्ता कमलनयन रतूड़ी, शीशपाल भण्डारी, मंडल अध्यक्ष रविन्द्र राणा,मंत्री हेमंत पैन्यूली के अलावा जीतपाल रमोला, प्रदीप रावत, अनिल कठैत, बुद्धि भट्ट, आदि मौजूद थे।