थौलधार ब्लॉक की विज्ञान संगोष्ठी में प्रियांशु चौहान प्रथम
कमांद। थौलधार ब्लॉक की विज्ञान संगोष्ठी में बाल वैज्ञानिकों ने बढ़ चढ़कर शिरकत की। प्रियांशु राणा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। अव्वल रहे छात्र/छात्राओं में दो वाल वैज्ञानिक जिला स्तर पर ब्लॉक का प्रतिनिधित्व करेंगे।
राजकीय इंटर कालॅज, कमांद में सतत विकास के लिए बुनियादी विज्ञान , चुनौतियां औऱ संभावनाएं विषय पर आयोजित विज्ञान संगोष्ठी का मेजबान इंटर कालेज के प्रिंसिपल चिंतामणि वर्मा और विज्ञान समन्वयक राजेश चमोली ने दीप प्रज्जवलित कर किया।
इस मौके पर विज्ञान समन्वयक राजेश चमोली ने कहा कि सतत विकास की अवधारणा के लिए वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाना होगा। प्रतियोगिता दो चरणों मे आयोजित की गई, पहले चरण में लिखित प्रश्नोत्तरी तथा दूसरे चरण में संभाषण हुआ।
कमल सिंह विष्ट , श्रीमती मंजू बहुगुणा, श्रीमती मंजू रमोला ने निर्णायक की भूमिका निभाई। प्रतियोगिता में प्रियांशु चौहान ने प्रथम, सुभाष इंटर कालेज, की आँचल भट्ट ने द्वितीय और दिव्यांशु राणा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चमोली ने बताया कि दो बाल वैज्ञानिक जनपद स्तर ब्लॉक का प्रतिनिधित्व करेंगे।
इस प्रतियोगिता में 22 बाल वैज्ञानिको ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर शिक्षक श्री दीपक बहुगुणा, संदीप राणा,विनोद प्रकाश, अरविंद , जगदम्बा प्रसाद डोभाल, श्रीमती संध्या बागड़ी, नीलम बागड़ी आदि उपस्थित थे।