श्री केदारनाथ धाम में आसमान से पहुंची थार
कांग्रेस ने उठाए सवाल, बताया मूर्खतापूर्ण निर्णय
तीर्थ चेतना न्यूज
श्री केदारनाथ धाम। दिव्यांग, वृद्ध, बीमार श्रृद्धालुओं के नाम पर चिनुक हैलीकॉप्टर से थार वाहन ने आज बाबा श्री केदार की भूमि पर उतर गया। कांग्रेस ने इस पर सवाल उठाते हुए इसे मूर्खतापूर्ण निर्णय करार दिया।
शुक्रवार को चिनुक हेलीकॉप्टर के श्री केदारनाथ धाम पहुंचे को पहले पहल लोगों ने सामान्य समझा। मगर, जग चिनुक के अंदर से थार वाहन उतरा तो लोग आश्चर्य में पड़ गए। बाबा श्री केदारनाथ की भूमि के लिए ये नया अनुभव था। हालांकि निर्माण कार्य में उपयोग होने वाले वाहन यहां पूर्व में चिनुक से पहुंचाए जाते रहे हैं।
बताया जा रहा है कि थार वाहन का उपयोग दिव्यांग, वृद्ध, बीमार श्रृद्धालुओं के लिए किया जाएगा। इसके अलावा आपात स्थिति में भी थार वाहन काम आएगा। श्री केदारनाथ में थार वाहन पहुंचाए जाने पर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए।
कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा ये मूर्खतापूर्ण निर्णय है। उन्होंने कहा कि ये श्री केदारनाथ को पिकनिक स्पॉट बनाने के प्रयास हैं। उन्होंने कहा कि भजपा सरकार 2013 की आपदा से भी सबक लेने को तैयार नहीं है।
उन्होंने कहा कि यदि वास्तव में सरकार को दिव्यांग, वृद्ध, बीमार श्रृद्धालुओं की चिंता है तो बैटरी चलित वाहनों का उपयोग हो सकता है।