एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय की बास्केटबॉल प्रतियोगिता टिहरी में शुरू

एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय की बास्केटबॉल प्रतियोगिता टिहरी में शुरू
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

नई टिहरी। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय की अंतर महाविद्यालय पुरुष बास्केटबॉल बादशाहीथौल परिसर में शुरू हो गई। प्रतियोगिता में आठ टीम शिरकत कर रही हैं।

बुधवार को विश्वविद्यालय के बादशाहीथौल परिसरी के निदेशक प्रोफेसर एए बोडाई एवं पूर्व निदेशक प्रोफेसर आरसी रमोला द्वारा दीप प्रज्वलित कर तथा प्रतिभागी खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त करने के साथ प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर केसी पेटवाल ने जानकारी दी कि प्रतियोगिता में आठ टीम शिरकत कर रही हैं।

प्रतियोगिता का पहला मुकाबला डॉल्फिन पीजी कॉलेज देहरादून व एसजीआरआर कॉलेज देहरादून के मध्य खेला गया जिसमें डॉल्फिन पीजी कॉलेज देहरादून 32 -16 से विजयी रहा. दूसरा मैच एसआरटी केंपस बादशाहीथौल ने 64- 12 से एसएम जैन कॉलेज हरिद्वार पर विजय प्राप्त की तीसरा मैच बिरला केंपस श्रीनगर ने डीबीएस को 50-29 से हराकर विजय प्राप्त की तथा पहला सेमीफाइनल में डीएवीपीजी कॉलेज द्वारा डॉल्फिन पीजी कॉलेज देहरादून को 40 -30 से वह दूसरे सेमीफाइनल में बिरला केंपस श्रीनगर ने 40 -35 से एस आर टी टिहरी को हरा कर हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

दो दिवसीय अंतर महाविद्यालय पुरुष बास्केटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए परिसर निर्देशक द्वारा आयोजित सचिव डॉ केसी पेटवाल को बधाई देते हुए अपने संबोधन में कहा कि सभी प्रतिभागी टीमों को अपने अपने मैचों के विजय के लिए शुभकामनाएं और मैं उम्मीद करता हूं कि सभी बहुत ही सुंदर मैच यहां पर देखने को मिलेगा और कोविड-19 काल के बाद जो 2 साल पश्चात यह प्रतियोगिता बास्केटबॉल मैदान में आयोजित की जा रही है निश्चित इसमें सभी खिलाड़ी खेल भावना का परिचय देते हुए अपने अपने कॉलेज के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेंगे और जो भी चीज टीम विजेता बनेगी उसके पश्चात आगे गढ़वाल विश्वविद्यालय का नेतृत्व जो भी खिलाड़ी करेंगे उन सबको मैं शुभकामनाएं देता हूं और उम्मीद करता हूं कि यह प्रतियोगिता सभी छात्र छात्राओं के लिए खेल भावना को आगे बढ़ाने के लिए उनके सारे विकास में मददगार सिद्ध होगी।

इस अवसर पर प्रतियोगिता में आबजरबर डॉ आर बी गोदियाल, चयनकर्ता दिनेश असवाल, निर्णायक मंडल के सदस्य मनोज नेगी, महेश पालीवाल, प्रोफेसर ऐ ऐ बोडाई, प्रोफेसर आरसी रमोला, प्रोफेसर एसके शर्मा ,प्रोफेसर जीडीएस नेगी ,प्रोफेसर एम एम एस नेगी ,प्रोफेसर दिनेश शर्मा ,प्रोफेसर के एस रावत , यू एस नेगी ,डॉक्टर पितृस भट्ट, डॉ अनूप सेमवाल ,डॉक्टर विशाल गुलेरिया ,डॉक्टर ममता राणा, डॉक्टर हिमानी बिष्ट ,डॉक्टर इंदिरा रावत, कार्यालय अधीक्षक सुदामा लाल ,पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र कठैत, दिनेश नेगी ,दिनेश ममगाई, अजय नेगी ,भगत सिंह चौहान, रविंद्र नेगी, अभिषेक नेगी, छात्र संघ छात्रा प्रतिनिधि गुरमीत कौर ,पूर्व छात्र संघ के अध्यक्ष अंकित सजवान, महासचिव प्रदीप सजवान ,सचिन सजवान ,सभासद शक्ति जोशी, प्रशांत उनियाल तथा छात्र-छात्राएं शोधार्थी उपस्थित रहे तथा मंच का संचालन पुस्तकालय अध्यक्ष श्री हंसराज बिष्ट द्वारा किया गया।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *