धूमधाम से मनाया गया टिहरी का स्थापना दिवस
टिहरी शहर के संस्कृति और परंपराओं के संरक्षण और संवर्द्धन पर जोर
तीर्थ चेतना न्यूज
नई टिहरी। टिहरी का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर टिहरी शहर की संस्कृति और परंपराओं के संरक्षण और संवर्द्धन पर जोर दिया है।
न्यू टिहरी प्रेस क्लब एवं पुरानी टिहरी बांध विस्थापित संघर्ष समिति के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। जिलाधिकारी ने समस्त उपस्थित आयोजकों, अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित करने के साथ ही समस्त जनपद वासियों को टिहरी स्थापना दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
थ्जलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि टिहरी स्थापना दिवस के अवसर पर प्रेस क्लब टिहरी में पुरानी टिहरी से संबंधित धरोहर को संरक्षित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि टिहरी प्रभावितों/विस्थापितों से संबंधित कार्यों पर शासन-प्रशासन स्तर से हर सम्भव कार्यवाही की जा रही है। इसके साथ ही पुनर्वास एवं अन्य विभागीय स्तर पर लम्बित शिकायतांे का भी शीघ्रातिशीघ्र समाधान करने का प्रयास किया जायेगा।
कार्यक्रम में अध्यक्षता करते हुए न्यू टिहरी प्रेस क्लब के अध्यक्ष शशि भूषण भट्ट द्वारा जिलाधिकारी एवं अन्य गणमान्यों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा स्वागत गीत एवं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम किये गये।
इस मौके पर राज्यमंत्री अबल सिंह बिष्ट, प्रेस क्लब के महासचिव गोविन्द पुण्डीर, जिलाध्यक्ष कांग्रेस राकेश राणा अन्य गणमान्य जे.पी. नौटियाल, ठाकुर भवानी प्रताप सिंह, ज्योति प्रसाद भट्ट सहित न्यू टिहरी प्रेस क्लब एवं पुरानी टिहरी बांध विस्थापित संघर्ष समिति के सदस्य, अन्य मीडिया प्रतिनिधि, स्कूली छात्र-छात्राएं एवं क्षेत्रीय जनता मौजूद रहे।