राजकीय प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका निलंबित
पौड़ी। राजकीय प्राथमिक विद्यालय बग्वाड़ी में प्रभारी प्रधानाध्यापिका का कार्यभार देख रही सहायक अध्यापिका को तमाम आरोपों के चलते निलंबित कर डिप्टी ईओ, थलीसैंण के कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि मुख्य शिक्षाधिकारी के औचक निरीक्षण में पाया गया था कि शिक्षिका शीतल रावत ने स्कूल में गांव की एक युवती को पढ़ाने के लिए रखा है। उसे 2500 रूपये प्रतिमाह भुगतान करती है।
बुधवार को डीईओ बेसिक ने तमाम आरोपों के तहत शिक्षिका शीतल रावत को तत्काल प्रभाव सिंह निलंबित कर उन्हें डिप्टी ईओ कार्यालय से संबद्ध कर दिया है। निलंबन पत्र में शिक्षिका पर लगे हैं निम्न आरोप।