पांच/ छह सितंबर को राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण में प्रतिभाग नहीं करेंगे
राजकीय शिक्षक संघ की प्रांतीय कार्यकारिणी का ऐलान
तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। प्रधानाचार्य सीधी भर्ती के विरोध में आंदोलनरत राजकीय शिक्षक पांच/छह सितंबर को किसी भी प्रशिक्षण, खेलकूद प्रतियोगिता और सम्मान समारोह में प्रतिभाग नहीं करेंगे।
उल्लेखनीय है कि प्रधानाचार्य सीधी भर्ती के विरोध में दो सितंबर से राजकीय शिक्षक संघ का चरणबद्ध आंदोलन शुरू हो गया। पांच सितंबर को शिक्षकों ने शिक्षक दिवस नहीं मनाएंगे। इस बीच विभाग ने पांच/छह सितंबर को सम्मान समारोह और प्रशिक्षण के लिए शिक्षकों को बुलाया है।
राजकीय शिक्षक संघ के अध्यक्ष राम सिंह चौहान और महामंत्री रमेश पैन्यूली ने बयान जारी कर कहा कि पूर्व मंे ही तय है कि प्रधानाचार्य सीधी भर्ती के विरोध में शिक्षक पांच/छह सितंबर को किसी भी सम्मान समारोह, प्रशिक्षण और खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभाग नहीं करेंगे।
कहा कि जानकारी मिल रही है कि विभाग ने जीआईसी दूधली में पांच/छह सितंबर को प्रशिक्षण हेतु शिक्षकों को बुलाया है। स्पष्ट किया कि पूर्व में ही तय हो चुका है कि शिक्षक पांच/छह सितंबर को ऐसे किसी कार्यक्रम में शिरकत नहीं करेंगे।