समाज से टीबी के उन्मूलन में टीबी चैंपियन की अहम भूमिकाः हेमलता बहन
तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। समाज में टीबी के उन्मूलन में टीबी चैंपियन की भूमिका अहम रहने वाली है। उनके द्वारा बनाए जा रहे अनुभव आधारित माहौल से टीबी के खात्मे में मदद मिलेगी।
ये कहना है आस की सचिव हेमलता बहन का। हेमलता बहना के निर्देशन में आस के बैनर तले नंदा तू राजी खुशी रैया टीबी से मुक्ति की ओर अभियान चलाया जा रहा है। अभियान काफी सफल रहा है। बहरहाल, रविवार को प्रेस क्लब में टीबी उन्मूलन में टीबी चैंपियन की भूमिका विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गई।
संगोष्ठी में हेमलता बहन ने नंदा तू राजी खुशी रैया टीबी से मुक्ति की ओर अभियान के अनुभवों रखा। इससे संबंधित चुनौतियों को विस्तार से बताया। इसमें मिली सफलता के लिए समाज के हर वर्ग का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि अभियान के तहत टीबी को मात दे चुकी बेटियां अब टीबी उन्मूलन के लिए एक चैैंपियन का काम कर रही हैं।
तीरथ सिंह रावत राही ने आस की यात्रा और टीबी से मुक्ति के उसके अभियान पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने हेमलता बहन की प्रतिबद्धता की सराहना की। कहा कि उन्होंने समाज के लिए अनुकरणीय कार्य किए हैं। टीबी से मुक्ति का अभियान बड़ा अभियान है।
इस अभियान में टीबी से प्रभावितों के लिए पौष्टिक आहार उपलब्ध कराने वाले तमाम संगठनों/संस्थाओं की उन्होंने सराहना की। बताया कि इस प्रकार के अभियान समाज के सहयोग से ही संभव होते हैं। इस मौके पर रोटरी क्लब को अभियान में सहयोग देने के लिए सम्मानित किया गया।
डा.. मनोज वर्मा, डा. प्रशांत, डा. ऋतिक अरोड़ा ने भी विचार रखे। बताया कि किस प्रसार से टीबी को मात दे चुके लोग समाज में टीबी से मुक्ति की राह का आसान कर सकते हैं। इस मौके पर टीबी चैंपियन को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर पारूल, लक्ष्मी, टीना, हिमांशु, किरण, आयुषी, नीतू, काजल, संयोगिता आदि मौजूद रहे।