सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज आवास विकास का एनएसएस शिविर संपन्न

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज आवास विकास का एनएसएस शिविर संपन्न
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

ऋषिकेश। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, आवास विकास की एनएसएस इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर स्वयं सेवियों की रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ संपन्न हो गया।

शुक्रवार को जीआईसी, आईडपीएल परिसर में आयोजित शिविर के समापन कार्यक्रम में नगर निगम के पार्षद विपिन पंत बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। शिविर के समापन कार्यक्रम का शुभारंभ स्वयंसेवकों ने लक्ष्य गीत, स्वागत गीत, सरस्वती वंदना, हिमाचली नृत्य, कवि सम्मेलन, शिविर की आख्या एवं अनुभव प्रस्तुत के साथ ही।

इसके अलावा क्षेत्र की पार्षद सुंदरी कंडवाल, जीआईसी के प्रिंसिपल राजीव लोचन सिंह राजेंद्र प्रसाद भारद्वाज, राजेंद्र प्रसाद पांडेय (प्रधानाचार्य) मनोज कुमार गुप्ता, कार्यक्रम अधिकारी रामगोपाल रतूड़ी ने दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन कर किया।

मुख्य अतिथि विपिन पंत ने कहा कि स्वयंसेवी समाज के सजग प्रहरी हैं और समाज को जागरूक करने में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका हैद्य विशिष्ट अतिथि सुंदरी कंडवाल ने कहा कि आज के बच्चे कल के नागरिक हैं और राष्ट्रहित में लगकर आप सदैव अपने कार्य के प्रति बढ़ते रहेंद्य कार्यक्रम अध्यक्ष राजीव लोचन सिंह ने कहा कि आवास विकास के स्वयंसेवकों द्वारा इस विद्यालय में अनुकरणीय व्यवहार किया गया जोकि सराहनीय है।

कार्यक्रम अधिकारी रामगोपाल रतूड़ी ने बताया कि सात दिवसीय विशेष शिविर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर कोठार के लिए नवनीत, अनुशासन के लिए अनामिका, सेवाभाव के लिए सुहानी, रखरखाव के लिए दीपिका, भोजन व्यवस्था के लिए कृष्णा और स्वच्छता के लिए सिद्धार्थ को मेडल देकर सम्मानित किया गया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद पांडेय ने आईडीपीएल इंटर कॉलेज के समस्त स्टाफ एवं प्रधानाचार्य का सहयोग के लिए धन्यवाद व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन वैभव कंडवाल ने किया। इस अवसर पर मनोज कुमार गुप्ता, अनिल भंडारी, आस्था रतूड़ी, आंशी, तनीषा, एनरिच, मोहित, कार्तिक, शिवम, सत्यम, अंजलि, खुशी आदि उपस्थित रहे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *