घर से लापता चल रही युवती का अधजला शव मिला
प्रेम संबंध को बताया जा रहा वजह
तीर्थ चेतना न्यूज
मुनिकीरेती। कुछ दिनों से घर से लापता चल रही एक 22 वर्षीय युवती का अधजला शव देहरादून रोड के जंगल में मिला। मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है। पुलिस ने इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है।
अपर ढालवाला निवासी एक युवती कुछ दिन पूर्व घर से बाजार कहकर निकली थी। तब से युवती का कुछ अता पता नहीं था। परिजनों ने हर संभव स्थान पर खोज खबर की। मगर, युवती का पता नहीं चला। युवती की मोबाइल की आखिरी लोकेशन नटराज मिली थी। चार दिसंबर को युवती की आखिरी बार एक युवक से बात हुई थी। इसके बाद ये बात निकलकर सामने आई कि युवती का एक युवक से प्रेम संबंध चल रहा था।
शनिवार को पुलिस को लापता चल रही उक्त युवती का देहरादून रोड से लगे जंगल में अधजला शव मिला। इसके बाद मामले की कड़ी जोड़ी गई तो मामला प्रेम संबंध का निकला। इससे जुड़े तमाम इलेक्ट्रानिक साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने युवक के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया।
ये बात सामने आ रही है कि युवक ने युवती से विवाह करने से इंकार कर दिया था।