विश्वविद्यालय परिसर में छात्र संघ चुनाव एक अक्तूबर को
तीर्थ चेतना न्यूज
नई टिहरी। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के बादशाही थौल स्थित एसआरटी परिसर में छात्र संघ चुनाव एक अक्तूबर को होगा।
गुरूवार को परिसर के निदेशक प्रो. एए बौड़ाई और मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रो. डीके शर्मा ने परिसर में छात्र संघ चुनाव का कार्यक्रम घोषित कियां इसमें मुताबिक 24 सितंबर को नामंकन के साथ छात्र संघ के विभिन्न पदों के लिए चुनाव प्रक्रिया विधिवत शुरू हो जाएगी।
25 सितंबर को नामांकन पत्रों की जांच, नाम वापसी और प्रत्याशियों के नामों की सूची जारी की जाएगी। 26-27 फरवरी को प्रत्याशी चुनाव प्रचार कर सकेंगे। 28 को मुख्य निर्वाचन अधिकारी और अन्य अधिकारी प्रत्याशियों के साथ बैठक करेंगे।
एक अक्तूबर को सुगह आठ बजे एक बजे तक मतदान होगा। दो बजे से मतगणना का काम शुरू होगा। मतगणना के बाद चुनाव परिणाम घोषित किया जाएगा। चुनाव परिणाम के तुरंत बाद निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई जाएगी।