नारायणबगड़ में रिया और चंद्रबदनी नैखरी में विनीत सिंह छात्र संघ अध्यक्ष निर्वाचित

नारायणबगड़ में रिया और चंद्रबदनी नैखरी में विनीत सिंह छात्र संघ अध्यक्ष निर्वाचित
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

कर्णप्रयाग/ देवप्रयाग। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज मींग नारायणबगड़ के छात्र संघ चुनाव में रिया कंडवाल और गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, चंद्रबदनी नैखरी में विनीत सिंह अध्यक्ष चुने गए।

गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज मींग नारायणबगड़ में छात्र संघ के सभी पदों पर निर्वाचन निर्विरोध संपन्न हुआ। शनिवार को कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ वीरेंद्र सिंह और छात्र संघ निर्वाचन अधिकारी डॉ हरीश चंद्र ने छात्र संघ के पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

अध्यक्ष पद पर निर्वाचित रिया कंडवाल विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर मनोहर सचिव पद पर गणेश कलसी उपाध्यक्ष पद पर मीनाक्षी सह सचिव पद पर नीलम कोषाध्यक्ष पद पर साक्षी को शपथ दिलाई गई।

शपथ समारोह में प्रभारी खंड विकास अधिकारी जाकिर हुसैन, चौकी प्रभारी अनिल कुमार बिंजोला महाविद्यालय के हिंदी विभागाध्यक्ष सूरज मणि कुरियाल इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष विभागाध्यक्ष डॉ रंजीत सिंह अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष सिमरन बब्बर राजनीति विज्ञान के विभागाध्यक्ष संदीप शर्मा तथा छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

देवप्रयाग। राजकीय महाविद्यालय चंद्रबदनी (नैखरी) टिहरी गढ़वाल में संपन्न हुए छात्र संघ चुनाव में श्री विनीत सिंह (बीएससी द्वितीय वर्ष) अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी श्री सुभाष (बी ए द्वितीय वर्ष) को 20 मतों के अंतर से पराजित किया ।

विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर  आशीष सिंह (बीए द्वितीय वर्ष) ने अपने प्रतिद्वंदी अनुज पंवार (बीए द्वितीय वर्ष) को 19 मतों से पराजित किया ।

कोषाध्यक्ष पद -रिक्त ; सचिव पद-रिक्त ; सह -सचिव पद पर कु सोनिका (बी ए तृतीय वर्ष) निर्विरोध एवं उपाध्यक्ष पद पर  मनदीप सिंह (बीएससी प्रथम वर्ष) निर्विरोध चुने गए।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी डा. मनीष पंवार ने बताया कि महाविद्यालय के कुल 270 मतदाताओं में से 149 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ महंथ मौर्य ने नवनिर्वाचित छात्र संघ पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

चुनाव प्रक्रिया को संपन्न कराने में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों,कर्मचारियों एवं थाना हिंडोलाखाल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। निर्वाचित पदाधिकारियों ने महाविद्यालय के विकास में हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *