अल्मोड़ा। जिले के रानीखेत स्थित एक इंटर कालेज का कक्षा 12 वीं का छात्र कोरोना पॉजिटिव निकला। सूचना के बाद स्कूल को तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया है।
सोमवार को राज्य के स्कूलों को 10 वीं और 12 वीं की कक्षा हेतु खोल दिया गया है। पहले ही दिन रानीखेत स्थित एक इंटर कालेज का 12 वीं का छात्र कोरोना पॉजिटिव निकला। दरअसल, छात्र के दो परिजनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद छात्र का रैपिड टेस्ट किया गया था।
टेस्ट में छात्र की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। सूचना मिलते ही स्कूल में हड़कंप मच गया। प्रशासनिक अधिकारी स्कूल पहुंचे और सुरक्षा के मददेनजर स्कूल को तीन दिन के लिए बंद कर दिया।
मुख्य शिक्षाधिकारी एसबी चंद ने इसकी पुष्टि की। बताया कि सूचना मिलते ही स्कूल के प्रिंसिपल ने प्रशासन को जानकारी दे दी थी। बताया कि प्रशासन के निर्देशों के तहत स्कूल को तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया है।