अग्रिम आदेशों तक बंद रहेंगे राज्य के स्कूल
देहरादून। राज्य के दर्जा एक से 12 वीं तक के सभी स्कूल अग्रिम आदेशों तक बंद रहेंगे। कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के मददेनजर राज्य शासन ने उक्त निर्देश जारी किए हैं।
उल्लेखनीय है कि शीतकालीन अवकाश के बाद दर्जा एक से 12 वीं तक के सभी स्कूल 17 जनवरी से खुलने थे। इस बीच, राज्य में कोरोना संक्रमण में आई तेजी को देखते हुए शासन ने अग्रिम आदेशों तक स्कूलों को बंद रखने का निर्णय लिया।
इस दौरान शिक्षण ऑनलाइन होगा।